
प्रयागराज। लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड-5 के कैशियर अनंत मोहन शुक्ला को एंटी करप्शन टीम ने बुधवार को रिश्वत लेते पकड़ा। यह कार्रवाई इलाहाबाद उच्च न्यायालय के एडवोकेट दीपक कुमार पांडेय की शिकायत पर की गई।
शिकायत में बताया गया था कि गाजीपुर की फर्म ‘एस.पी. एंटरप्राइजेज’ का भुगतान जानबूझकर रोका जा रहा था। कैशियर द्वारा फर्म से अवैध धनराशि की मांग की जा रही थी। एंटी करप्शन ब्यूरो की प्रयागराज यूनिट ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की।
टीम ने कैशियर को रिश्वत लेते समय रंगे हाथों पकड़ा। पूरे घटनाक्रम की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई है। आरोपी को थाना जॉर्ज टाउन, कमिश्नरेट प्रयागराज में ले जाया गया। उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में कुछ अन्य कर्मचारियों के नाम भी सामने आए हैं। इन सभी की भूमिका की जांच की जा रही है। इस कार्रवाई से लोक निर्माण विभाग समेत अन्य सरकारी विभागों में सकते में हैं। अधिकारियों ने कहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।