गोरखपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मण्डल अन्तर्गत डेगाना-फुलेरा रेल खण्ड पर स्थित गांछीपुरा-डेगाना स्टेशनों के मध्य समपार संख्या-60 पर सड़क उपरिगामी पुल के निर्माण कार्य हेतु ब्लाक दिये जाने के कारण वाराणसी सिटी से 05 अक्टूबर, 2025 को चलने वाली 14863 वाराणसी सिटी-जोधपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-अजमेर-मारवाड़-लूनी-जोधपुर के रास्ते चलाई जायेगी। परिवर्तित मार्ग पर इस गाड़ी का ठहराव अजमेर, ब्यावर, मारवाड एवं लूनी स्टेशनों पर दिया जायेगा।
