
गोरखपुर: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु 15160/15159 दुर्ग-छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस का
प्रायोगिक आधार पर दो मिनट का ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल के बेलहा स्टेशन एवं बिलासपुर मंडल के बेलगहना तथा चंदिया रोड स्टेशनों पर निम्नवत प्रदान किया गया है।
- दुर्ग से 31 अगस्त, 2025 से चलने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस, बेलहा स्टेशन पर 22.33 बजे पहुँचकर 22.35 बजे,
बेलगहना स्टेशन पर 00.06 बजे पहुँचकर 00.08 बजे तथा चंदिया रोड स्टेशन पर 04.12 बजे पहुँचकर 04.14 बजे छूटेगी। - छपरा से 31 अगस्त, 2025 से चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस, चंदिया रोड स्टेशन पर 21.54 बजे पहुँचकर
21.56 बजे, बेलगहना स्टेशन पर 01.53 बजे पहुँचकर 01.55 बजे तथा बेलहा स्टेशन पर 04.02 बजे पहुँचकर 04.04 बजे छूटेगी।