बस्ती। जिले में हर्रैया थाना क्षेत्र के मनिकरपुर निवासिनी एक विवाहिता ने गांव के ही लकीर पुत्र रऊफ और हमीद पुत्र जुम्मन पर सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाते हुए कहा है कि दोषियोें के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत होने के बावजूद पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है और वे लगातार धमकी दे रहे हैं कि मुकदमा उठा लो वरना तुमको और तुम्हारी बच्ची को जान से मार देंगे।
पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक के साथ ही अनेक सम्बंधित अधिकारियों को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है। मांग किया कि दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने के साथ ही उसके परिवार के जान माल की रक्षा कराया जाय।
