
झांसी। जल जीवन मिशन की जमीनी हकीकत जानने के लिए तीन दिन के बुंदेलखंड दौरे पर आए जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने गुरुवार को झांसी के अलग-अलग ब्लॉकों के कई गांवों का दौरा किया। इस दौरान जलशक्ति मंत्री विशेष तौर दलित बस्तियों में जाकर स्थानीय लोगों से जाना कि उनके यहां नल से शुद्ध पेयजल की सप्लाई हो रही है या नहीं।
जलशक्ति मंत्री ने स्थलीय निरीक्षण की शुरुआत बबीना ब्लॉक के खिलचवारा खुर्द गांव से की। मंत्री जब गांव पहुंचे, तो तेज बारिश हो रही थी। उसके बाद भी मंत्री के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं हुआ। जलशक्ति मंत्री ने जब ग्रामीणों से जलापूर्ति के बारे में पूछा, तो स्थानीय लोगों ने बताया कि उनके घरों में नियमित शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो रही है।
साथ ही नल से जल पहुंचने के बाद आए जीवन में बदलावों को भी जलशक्ति मंत्री और प्रमुख सचिव के साथ लोगों ने सांझा किया। इस दौरान जलशक्ति मंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड में पहले लोगों को पीने के पानी के लिए मीलों दूर जाना पड़ता था। मगर अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देशन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नेतृत्व में हर घर तक नल से जल पहुंचाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में अब पीने के पानी की किल्लत कभी नहीं होगी। सरकार ने घर-घर तक नल से जल पहुंचाने के वादे को पूरा किया है।