प्रयागराज। समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी गुलशन यादव की गिरफ्तारी में मदद करने वाली सूचना देने वाले को पुलिस ने नकद इनाम की राशि दोगुनी कर दी है। यह राशि 25,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दी गई है। यादव पर हत्या, हत्या का प्रयास, जबरन वसूली और गैंगस्टर एक्ट के तहत उल्लंघन समेत 50 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह एक साल से अधिक समय से फरार है और अधिकारियों ने गैंगस्टर एक्ट के तहत उससे जुड़ी 7.15 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है।
कुंडा थाने के इंस्पेक्टर अवन कुमार दीक्षित ने बातचीत में बताया कि प्रयागराज रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने यादव पर नकद इनाम की राशि 25,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दी है। उन्होंने कहा कि यादव की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए दो विशेष टीमें गठित की गई हैं।
पुलिस ने जनता से यादव के ठिकाने के बारे में जानकारी देने की अपील की है, तथा उसके खिलाफ लंबित 50 से अधिक आपराधिक मामलों की गंभीरता पर प्रकाश डाला है। यादव के जटिल इतिहास में कुंडा विधायक राजा भैया का प्रमुख सहयोगी होना और बाद में राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी बनना शामिल है। उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट से राजा भैया के खिलाफ चुनाव भी लड़ा था, लेकिन हार गए थे।
यूपी गैंगस्टर एक्ट की धारा 2/3 के तहत कार्यवाही के तहत अधिकारियों द्वारा सपा पदाधिकारी की 7 करोड़ रुपये की संपत्ति पहले ही कुर्क की जा चुकी है। मौदरा (मानिकपुर) निवासी यादव का 1998 से आपराधिक मामलों का लंबा इतिहास है। पहला मामला 1998 में कुंडा थाने में दर्ज हुआ था। उसके खिलाफ कुल 53 मामले लंबित हैं, जिनमें से 52 प्रतापगढ़ जिले के विभिन्न थानों में और एक प्रयागराज के सोरांव थाने में दर्ज है।
