
बस्ती। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने एनएचआई के प्रतिनिधि ज्ञानेन्द्र कुमार को निर्देशित किया कि सर्विस रोड़ विक्रमजोत, हर्रैया, सब्जी मण्डी, पालीटेक्निक चौराहा, मनौरी चौराहा की जर्जर स्थिति को तत्काल ठीक कराया जाय। उन्होने यह भी कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अवैध कटो को बन्द किया जाय। इसके लिए समिति का गठन किया जाय। उन्होने यह भी कहा कि जो व्यक्ति अवैध कट को बार-बार क्षतिग्रस्त करे तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।
उन्होने कहा कि ठण्ड मे कोहरे के दृष्टिगत सड़कों पर कम दृश्यता (Low visibility) हो जाती है, इससे दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है। इस संबंध में उन्होने कहा कि खम्भो पर लगी लाईटों को ठीक करा दिया जाय। इसके साथ ही खम्भो पर रिफलेक्ट भी लगा दिया जाय। उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि राष्ट्रीय राजमार्गो पर झाड़ियों की कटाई-छटाई व साफ-सफाई करा दिया जाय।
उन्होने कहा कि टी जंक्शन वाले रास्तों पर रम्बल स्ट्रीप लगाये जाय। बैठक में एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार, डीडीओ अजय सिंह, उप जिलाधिकारी शत्रुध्न पाठक, शाहिद अहमद, विनोद पाण्डेय, आशुतोष तिवारी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डा. राजेश त्रिपाठी, एक्सिएन पीडब्ल्यूडी अवधेश कुमार, डीपीआरओ रतन कुमार, एआरटीओ पंकज कुमार, उप कृषि निदेशक अशोक कुमार गौतम, डीआईओएस जगदीश शुक्ला, डीसी मनरेगा संजय शर्मा सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।