
– शहीदों की स्मृति में प्रतिवर्ष ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए – नरदेव चौधरी
– ग्रामीण पत्रकारों का सफर चुनौतियों से भरा होता है – सुषमा सिसौदिया
– हुआ पत्रकार सम्मान समारोह व कवि सम्मेलन का आयोजन
रिपोर्ट: अभिनव अग्रवाल।
मथुरा। रविवार को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश, मथुरा की तहसील छाता इकाई द्वारा कोसीकलां के नगर पालिका परिसर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय पार्क में “एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ पूज्य संत मोनी बाबा, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पांडेय, मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी, प्रमुख समाजसेवी कमलकिशोर वार्ष्णेय, सौरभ जैन एवं दीपक बडगुजर सहित अन्य अतिथियों द्वारा किया गया। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए कायराना आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को शहीद पार्क में पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीपदान कर श्रद्धांजलि दी गई।
इसके उपरांत पूज्य संत श्री मोनी बाबा ने मंचासीन अतिथियों के साथ माँ सरस्वती एवं संगठन के संस्थापक स्वर्गीय वालेश्वर लाल जी के चित्रपट पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया।
कार्यक्रम में छाता तहसील इकाई के पदाधिकारियों द्वारा सभी आगंतुकों का सम्मान किया गया। इसी कार्यक्रम के दौरान आयोजित कवि सम्मेलन में नानक नवीन, डॉ. अरुण शर्मा, ममता वाणी, कैलाश स्वर्णिम ने शहीदों की गाथाओं को काव्य रूप में प्रस्तुत कर वातावरण को भावुक बना दिया। वहीं प्रमुख हास्य कवि लटूरी लठ ने अपनी हास्य रचनाओं से श्रोताओं को हँसी से लोटपोट कर दिया।
उल्लेखनीय बातें:
- पूज्य संत मोनी बाबा ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का यह आयोजन अत्यंत सराहनीय है।
- कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी ने सुझाव दिया कि शहीदों की स्मृति में प्रतिवर्ष ऐसे आयोजन किए जाने चाहिए।
- भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पांडेय ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत करते हैं।
- चौमुहा नगर पंचायत अध्यक्ष सुषमा सिसौदिया ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार कठिन परिस्थितियों में भी जनसमस्याओं को उठाकर समाज के लिए एक मिसाल कायम करते हैं।
इस अवसर पर भारत-पाक युद्ध में शहीद लांस नायक दिनेश शर्मा (गुलावट, हरियाणा) के माता-पिता को माला, दुपट्टा एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन वरिष्ठ पत्रकार मोहित चतुर्वेदी ने किया।
अध्यक्षता कर रहे छाता तहसील अध्यक्ष नरेंद्र सिंघल ने बताया कि यह आयोजन पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में शहीदों की स्मृति को समर्पित है।
उपस्थित विशिष्टजन:
पूज्य संत मोनी बाबा, मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्भय पांडेय, पूर्व रामलीला अध्यक्ष कमलकिशोर वार्ष्णेय, समाजसेवी पं. जगदीश सुपानिया, पूर्व चेयरमैन जगपाल सिंह, अग्रवाल सभा अध्यक्ष वेदप्रकाश गोयल, पालिकाध्यक्ष धर्मवीर अग्रवाल, प्रभारी निरीक्षक अरविंद निर्वाल, युवा नेता सौरभ जैन, दीपक बडगुजर, सुरेंद्र आर्य, रविकांत गोयल, नगर पंचायत प्रतिनिधि मनीष लंबरदार, पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष विनोद अग्रवाल समेत विभिन्न तहसीलों के अध्यक्ष एवं पत्रकार साथी।
कार्यक्रम में नगर के वरिष्ठ जन, समाजसेवी, प्रशासनिक अधिकारी एवं सैकड़ों पत्रकार उपस्थित रहे, जिन्होंने शहीदों की स्मृति में आयोजित इस भावपूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाया।