
बस्ती। जनपद के थाना लालगंज अंतर्गत ग्राम सभा सिद्धनाथ (कबरा) में तीन दिन पूर्व एक 5 वर्षीय दलित बालिका की निर्मम हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया गया था। इस हृदयविदारक घटना को लेकर आज समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव विजय विक्रम आर्य ने गांव का दौरा कर मृतक बालिका के परिजनों से मुलाकात की और गहरा शोक व्यक्त किया।
विजय विक्रम आर्य ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि समाजवादी पार्टी इस मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि “सदर विधायक महेंद्रनाथ यादव स्वयं इस गंभीर घटना पर नजर बनाए हुए हैं और पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं।”
उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि भविष्य में जनपद में ऐसी घटनाएं दोहराई गईं, तो समाजवादी पार्टी को बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। यह केवल एक परिवार का नहीं, बल्कि पूरे समाज के न्याय और सुरक्षा का मामला है।
समाजवादी नेताओं ने एक स्वर में मांग की कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कठोरतम सजा दी जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
इस मौके पर गांव में मौजूद प्रमुख समाजवादी कार्यकर्ताओं में विजय यादव (प्रधान), आदर्श झींकू, देवनाथ यादव, संदीप यादव, अमर अग्रहरि, योगेंद्र आज़ाद, रामकिशुन चौधरी, रवि चौधरी आदि लोग शामिल रहे।