
•अभियान के पहले दिन ही 150 ई रिक्शा चालकों पर हुई कार्रवाई
बस्ती। यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले ई रिक्शों चालकों के खिलाफ कल से जनपद में यातायात पुलिस व आरटीओ का संयुक्त अभियान आरंभ हो गया है। पहले दिन यातायात ने 150 ई- रिक्शा नियम विरुद्ध पाए जाने पर उसे सीज कर पुलिस लाइन भेज दिया गया।
ई रिक्शा संचालकों व चालकों को चेतावनी देते हुए यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर यह अभियान लगातार जारी रहेगा। शहर में धमाचौकड़ी कर रहे ई रिक्शों की धरपकड़ शुरू दी गई है। पहले दिन 150 ई रिक्शा बिना डीएल व बिना पंजीयन के मिलने पर उनके खिलाफ सीजर की कार्रवाई की गई। जो भी आटो या ई रिक्शा संचालक पंजीयन की प्रक्रिया पूरी नहीं कराएगा तो उनके ई रिक्शे को सीज कर दिया जाएगा।
—
नाबालिग वाहन चालकों पर कार्रवाई व चालकों का किया जा रहा सत्यापन भी:-
यात्रियों की सुरक्षा व सुगम यातायात व्यवस्था के मद्देनजर अवैध ई-रिक्शा व आटो के विरुद्ध अभियान संचालित किया जा रहा है। यह 30 अप्रैल तक चलेगा। इस अभियान के तहत सभी ई-रिक्शा व आटो रिक्शा चालकों का सत्यापन भी किया जा रहा। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए नाबालिग वाहन चालकों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है। कई घटनाओं में अनाधिकृत ई-रिक्शा व आटो की संलिप्तता पाए जाने पर वाहनों के खिलाफ सख्त चेकिंग अभियान चलाने के आदेश एसपी ने दिए हैं। हरहाल में इनके अंकुश लगाया जाएगा। जनपद में गठित टास्क फोर्स में परिवहन विभाग के अधिकारी भी शामिल हैं। सभी निर्देशों के पालन और क्रियान्वयन के लिए यह विशेष अभियान प्रारंभ हो गया है। अब तक दो ई रिक्शा का सत्यापन पूरा हो चुका है।
—-
अनाधिकृत रिक्शा व आटो के विरुद्ध अभियान जिले भर में 30 अप्रैल तक चलेगा। इसकी रोजाना मानिटरिंग की जाएगी। शहर में किसी भी हालत में अगर नाबालिग के हाथ में ई रिक्शा की स्टेयरिंग मिली तो नाबालिग के साथ वाहन स्वामी के खिलाफ भी विधिक कार्रवाई यातायात अधिनियम के तहत की जाएगी। इनका सत्यापन भी पूरी तरह से अनिवार्य कर दिया गया है।
: सत्येन्द्र भूषण तिवारी, सीओ यातायात, बस्ती