
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश ने बताया है कि निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल बस्ती/रोल प्रेक्षक का द्वितीय भ्रमण कार्यक्रम दिनांक 20 दिसम्बर 2024 को प्रातः 11 बजे निर्धारित किया गया है।


उन्होंने बताया कि भ्रमण के दौरान मण्डलायुक्त द्वारा जनपद के तीनों विधानसभा के मतदाता पंजीकरण केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्वाचक नामावलियों विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण से सम्बंधित समस्त सूचनाओं/अभिलेखों को सुव्यवस्थित रखे, जिससे निरीक्षण के दौरान कोई दिक्कत न हो।