सुल्तानपुर। ग्राम पंचायत अधिकारी–ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के बैनर तले सचिवों का विरोध आंदोलन तेज हो गया है। संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार तिवारी के नेतृत्व में सचिवों ने कूरेभार विकास खंड में विधायक सदर(जयसिंहपुर) राज प्रसाद उपाध्याय को मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश को संबोधित पत्र सौंपा।
ऑनलाइन उपस्थिति व्यवस्था के विरोध में सचिवों ने 1 से 4 दिसंबर तक काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। इसके बाद 5 दिसंबर को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया गया। सचिवों का कहना है कि एक-एक कर्मी के पास 1 से 10 गांवों का प्रभार है, ऐसे में दिन में तीन बार ऑनलाइन हाजिरी लगाने से सरकारी योजनाओं के संचालन में भारी बाधाएं आएंगी।
सचिवों ने आरोप लगाया कि 10-10 गांवों में कार्य निष्पादन के लिए उन्हें निजी संसाधनों का उपयोग करना पड़ता है, जबकि केवल साइकिल भत्ता ही प्रदान किया जाता है। इस व्यवस्था को अव्यवहारिक बताते हुए सचिवों ने आंदोलन को 15 दिसंबर तक जारी रखने की चेतावनी दी है।
विरोध के तहत आज सभी सचिवों ने सरकारी व्हाट्सएप ग्रुपों से स्वयं को हटाकर अपना आक्रोश जताया। मांग पत्र सौंपने के दौरान एडीओ पंचायत प्रकाश मिश्रा, सहित कई सचिव मौजूद रहे।
