
बस्ती। प्रभारी उपनिरीक्षक यू.पी.-112 जनपद बस्ती की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में पीआरवी वाहनों पर नियुक्त अधिकारी व कर्मचारियों की गोष्ठी आयोजित की गई।

गोष्ठी में पीआरवी कर्मियों को सीएम डैशबोर्ड पर जनपद की रैंकिंग, रिस्पॉन्स टाइम और कॉलर की संतुष्टि में सुधार लाने के निर्देश दिए गए। साथ ही कहा गया कि पीआरवी द्वारा की गई कार्यवाही का पूरा विवरण इवेंट के एटीआर (Action Taken Report) में दर्ज किया जाए।
आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए पीआरवी कर्मियों को लगातार गश्त करने, सजग और सतर्क रहने का निर्देश दिया गया ताकि सांप्रदायिक तनाव या अन्य घटनाओं को रोका जा सके। इसके अलावा, महत्वपूर्ण स्थानों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, बैंकों और एटीएम के आसपास सघन व प्रभावी गश्त करने के निर्देश दिए गए ताकि चोरी व लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।
गोष्ठी में यह भी कहा गया कि पीआरवी कर्मी ड्यूटी के दौरान रात्रि गश्त में हूटर व लाइट का प्रयोग करें, वाहनों को सही दिशा में खड़ा करें, वर्दी सुसज्जित रखें और जनता के साथ शालीन व्यवहार करें।