
बस्ती। सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत महसो चौराहा के पास सड़क की पटरी पर अवैध रूप से साग-सब्जी समेत विभिन्न प्रकार की दुकानों के लगाए जाने से आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। इस अतिक्रमण के चलते राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दुकानदारों द्वारा सड़क की पटरी पर कब्जा कर लिया गया है, जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित होती है और पैदल चलने वालों को भी रास्ता पार करना मुश्किल हो जाता है। खास बात यह है कि चौराहे से मात्र 100 मीटर की दूरी पर पुलिस चौकी स्थित है, फिर भी अतिक्रमण पर रोक नहीं लग पा रही है।
महसो पुलिस चौकी इंचार्ज अनस अख्तर ने बताया कि सड़क की पटरी पर दुकान लगाने से ट्रैफिक बाधित होता है। उन्होंने कहा कि कई बार दुकानदारों को समझाया गया और चेतावनी दी गई, लेकिन वे बार-बार उसी स्थान पर दुकान लगाकर जाम की स्थिति उत्पन्न कर देते हैं। चौकी इंचार्ज ने स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में फिर से पटरी पर दुकानें लगाई जाती हैं, तो संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
राहगीरों और क्षेत्रीय जनता ने प्रशासन से अपील की है कि स्थायी समाधान के लिए उचित स्थान पर बाजार की व्यवस्था की जाए, जिससे यातायात सुचारु रह सके और आमजन को राहत मिल सके।