
•राष्ट्रीय सचिव विशाल चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष पारस शुक्ला का बिजनौर आगमन, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत।
रिपोर्ट : अभिनव अग्रवाल।
बिजनौर। युवा कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी और प्रदेश अध्यक्ष पारस शुक्ला का महात्मा विदुर की पावन धरती जनपद बिजनौर के सहसपुर आगमन पर युवा कांग्रेस कमेटी जनपद बिजनौर संगठन द्वारा गर्म जोशी के साथ फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया तथा जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन भी किया गया।


इस अवसर पर युवा कांग्रेस कमेटी द्वारा वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। जिसमें लोकतंत्र की रक्षा के लिए सैकड़ो युवाओं ने अपने हस्ताक्षर किए।
राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी ने कहा कि वोट जनता का अधिकार है और कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता वोट चोरी के खिलाफ है। वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान, जनता की आवाज और ईमानदार लोकतंत्र की पुकार है। सभी युवा कांग्रेसी प्रत्येक बूथ व हर एक वार्ड में वोट चोरी के खिलाफ लोगों को जागरूक करने का कार्य करेंगे।
प्रदेश अध्यक्ष पारस शुक्ला ने कहा कि सत्ता में बैठी सरकार देश की संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। कांग्रेस का एक भी सिपाही सत्ता में बैठे सरकार के इस कृत्य को बर्दाश्त नहीं करेगा। सभी कांग्रेसी माननीय राहुल गांधी जी के साथ खड़े रहेंगे।
युवा जिला अध्यक्ष ठाकुर गौतम सिसोदिया ने कहा कि सत्ता में बैठी सरकार वोट काटना बंद करें। लोकतंत्र को कमजोर नहीं होने देंगे। चुनाव आयोग के साथ चल रहे इस मिली भगत के खेल को कांग्रेसी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
युवा कांग्रेसी कुणाल गांधी एडवोकेट ने कहा कि वोट चोरी के खिलाफ चल रहे हस्ताक्षर अभियान में सभी कांग्रेसी अपना शत प्रतिशत दें और वोट चोरी के खिलाफ लोगों को जागरूक करने का कार्य करें। बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी विचार विमर्श किया गया।
बैठक में जिला अध्यक्ष हैंनरीता राजीव सिंह, युवा जिला अध्यक्ष ठाकुर गौतम सिसोदिया, कुणाल गांधी एडवोकेट, प्रदेश संगठन सचिव ज़ैद बिन मेहताब, एनएसयूआई जिला अध्यक्ष शीतल चौहान, आरके सिंह, जावेद अंसारी, जैद बेग एडवोकेट, उबैद शेख, अजहर मंसूर, आजमी चौधरी,मो. यावर, मो. तोराब, तनुज चौहान, खालिद अंसारी, कपिल कुमार, फुरकान उद्दीन, सलमान, दानिश, साहिल, नासिर चौधरी, यावर शेख, प्रदीप ठाकुर, निजामुद्दीन, चांद चौधरी, अयान जावेद, आसिफ कुरेशी आदि मौजूद रहे।