
रिपोर्ट: के.के. मिश्रा, संवाददाता।
संत कबीर नगर। बघौली विकासखंड की ग्राम पंचायत सूपा में सोशल ऑडिट टीम द्वारा दो दिवसीय स्थलीय एवं भौतिक सत्यापन के उपरांत एक खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सोशल ऑडिट टीम के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अब्दुल्लाह ने की।

बैठक के दौरान टीम द्वारा ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विभिन्न विकास कार्यों की बिंदुवार जानकारी आम जनता को दी गई। टीम ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा विभिन्न परियोजनाओं के अंतर्गत कराए गए कार्यों की जांच संतोषजनक पाई गई। सभी अभिलेख मौके पर उपलब्ध थे।
बैठक में ग्राम पंचायत तकनीकी सहायक सत्येंद्र मिश्रा भी मौजूद रहे। सोशल ऑडिट टीम ने संपूर्ण कार्यों पर संतुष्टि व्यक्त की। इस दौरान ग्रामवासियों ने ग्राम प्रधान के कार्यों की खुले दिल से सराहना की और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ बैठक अध्यक्ष का स्वागत किया।
बैठक में मौजूद ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम प्रधान विकास कार्यों को लेकर प्रतिबद्ध हैं और हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा, “हम सब ग्राम प्रधान के साथ हैं।”
हालाँकि, कुछ मनरेगा मजदूरों ने मजदूरी समय से न मिलने और निर्धारित मजदूरी से कम भुगतान होने की शिकायत की। उन्होंने सोशल ऑडिट टीम के माध्यम से शासन तक अपनी आवाज पहुँचाने की अपील की और समय से भुगतान सुनिश्चित करने एवं मजदूरी बढ़ाने की मांग की।
खुली बैठक में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि दामोदर पांडे सहित बड़ी संख्या में सूपा ग्राम पंचायत के ग्रामीण उपस्थित रहे।