
के.के. मिश्रा, संवाददाता।
संत कबीर नगर। खलीलाबाद विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत मैनसिर में ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों का सोशल ऑडिट टीम ने दो दिवसीय स्थलीय एवं भौतिक सत्यापन किया। सत्यापन के उपरांत टीम ने ग्राम में खुली बैठक आयोजित की।

बीआरपी संत देव शुक्ला की मौजूदगी में आयोजित इस बैठक में सोशल ऑडिट टीम ने ग्रामवासियों को बिंदुवार जानकारी दी कि ग्राम प्रधान द्वारा विभिन्न परियोजनाओं पर कार्य कराए गए हैं तथा प्रत्येक परियोजना स्थल पर सीआईबी बोर्ड लगाए गए हैं। बैठक के दौरान ग्राम प्रधान के सभी अभिलेख मौके पर उपलब्ध पाए गए।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी एवं तकनीकी सहायक अनुपस्थित पाए गए, जबकि सहायक रोजगार सेवक मौजूद रहे। सोशल ऑडिट टीम ने कार्यों पर संतोष जताया, और ग्रामवासियों ने भी आम सहमति व्यक्त करते हुए ग्राम प्रधान के प्रयासों की सराहना की। उपस्थित ग्रामीणों ने तालियां बजाकर टीम द्वारा नामित अध्यक्ष का स्वागत किया।
बैठक में मनरेगा श्रमिकों ने शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें शासन द्वारा निर्धारित मजदूरी कम मिल रही है और भुगतान समय पर नहीं हो रहा है। उन्होंने ऑडिट टीम से आग्रह किया कि इस संबंध में शासन को अवगत कराया जाए और मजदूरी समय से दी जाए। खुली बैठक में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, मैनसिर के ग्रामीण तथा अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे।