
– के. के. मिश्रा, संवाददाता।
संत कबीर नगर। बघौली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत समदा में कराए गए विकास कार्यों का दो दिवसीय स्थलीय और भौतिक सत्यापन सोशल ऑडिट टीम द्वारा किया गया। सत्यापन उपरांत शुक्रवार को खुली बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सोशल ऑडिट टीम के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर देवेंद्र तिवारी ने की।
बैठक में ग्राम पंचायत में कराए गए विभिन्न विकास कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी, तकनीकी सहायक एवं ग्राम प्रधान समस्त अभिलेखों सहित उपस्थित रहे। टीम ने प्रस्तुत विवरणों और मौके पर मिले साक्ष्यों के आधार पर कार्यों पर संतोष व्यक्त किया।
खुली बैठक में ग्रामवासियों ने ग्राम प्रधान द्वारा किए गए कार्यों की खुलकर सराहना की। ग्रामीणों ने कहा कि ग्राम प्रधान हर स्तर पर विकास के लिए संघर्ष करता है और ग्राम पंचायत की तरक्की हेतु हरसंभव प्रयास करता है। ग्रामवासियों ने यह भी कहा कि वे सदैव अपने प्रधान के साथ खड़े हैं।
हालाँकि, बैठक के दौरान मनरेगा के मजदूरों ने शिकायत करते हुए बताया कि उन्हें शासन द्वारा निर्धारित मजदूरी जीवन यापन करने हेतु है और भुगतान भी समय पर नहीं हो पाता। उन्होंने सोशल ऑडिट टीम से अनुरोध किया कि यह मुद्दा शासन तक पहुँचाया जाए, ताकि उनकी मजदूरी बढ़ाई जा सके और समय से भुगतान सुनिश्चित हो।
उक्त बैठक में ग्राम प्रधान के साथ-साथ ग्राम पंचायत समदा के कई ग्रामीण उपस्थित रहे। बैठक शांति व पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई।