— के.के. मिश्रा, संवाददाता।
संत कबीर नगर। नाथनगर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बारीडीहा में ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों का दो दिवसीय स्थलीय एवं भौतिक सत्यापन सोशल ऑडिट टीम द्वारा किया गया। सत्यापन के उपरांत टीम द्वारा ग्राम में खुली बैठक आयोजित की गई, जिसमें बिंदुवार रूप से ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यों की जानकारी आम जनता को दी गई।
सोशल ऑडिट टीम के बीआरपी ज्ञानेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि ग्राम प्रधान द्वारा कुल 24 परियोजनाओं पर कार्य कराए गए हैं, जिनमें से 3 कार्य कच्चे हैं और शेष 21 कार्य पक्के हैं। सभी कार्यों पर सीआईबी बोर्ड लगे पाए गए।
खुली बैठक के दौरान ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए समस्त कार्यों के अभिलेख पूर्ण रूप से उपस्थित पाए गए। बैठक में ग्राम पंचायत अधिकारी सतीश कुशवाहा, तकनीकी सहायक फूलचंद यादव एवं रोजगार सेवक गंगेश्वरी देवी भी उपस्थित रहे। टीम ने कार्यों की गुणवत्ता एवं पारदर्शिता पर संतोष व्यक्त किया।
ग्राम के ग्रामीणों ने आम सहमति जताते हुए ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों की तारीफ की और तालियों की गड़गड़ाहट से बैठक में उपस्थित टीम व अध्यक्ष का स्वागत किया।
बैठक के दौरान कुछ मनरेगा मजदूरों ने अपनी समस्याएं रखते हुए बताया कि उन्हें शासन द्वारा निर्धारित मजदूरी से जीवनयापन करना पर्याप्त है तथा भुगतान भी समय से नहीं होता। उन्होंने सोशल ऑडिट टीम से अनुरोध किया कि यह शिकायत शासन स्तर तक पहुंचाई जाए ताकि मजदूरी समय पर एवं पूर्ण रूप से मिल सके। इस अवसर पर ग्राम प्रधान सहित बारीडीहा ग्राम पंचायत के अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
