
खनऊ। प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में आपदा प्रभावित व्यक्तियों और परिवारों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से 8 करोड़ 25 लाख रुपये मंजूर किए हैं। यह राशि राज्य आपदा मोचक निधि के तहत स्वीकृत की गई है और संबंधित जनपद के जिलाधिकारी के निवर्तन पर लाभार्थियों तक पहुँचाई जाएगी।
राजस्व विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, बांदा के लिए 2 करोड़ रुपये, जौनपुर के लिए 75 लाख रुपये, कासगंज के लिए 1 करोड़ रुपये, लखनऊ के लिए 1 करोड़ रुपये, लखीमपुर खीरी के लिए 1 करोड़ रुपये, चित्रकूट के लिए 1 करोड़ रुपये, आगरा के लिए 1 करोड़ रुपये और जालौन के लिए 50 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। स्वीकृत धनराशि सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ई-भुगतान (डीबीटी) के माध्यम से दी जाएगी, ताकि राहत तत्काल और पारदर्शी रूप से पहुंच सके।
राज्य सरकार ने भारी वर्षा, अतिवृष्टि, आकाशीय विद्युत, आंधी-तूफान, लू-प्रकोप, नाव दुर्घटना, सर्पदंश, सीवर सफाई, गैस रिसाव, बोरवेल या कुएँ में गिरने, नदियों, झीलों, तालाबों, पोखरों, नहरों या गड्ढों में डूबने, जल प्रपात दुर्घटना तथा सांड और वनरोज (नील गाय) से होने वाली घटनाओं को राज्य आपदा घोषित किया है।इस निर्णय के तहत प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत उपलब्ध कराई जाएगी और शासन की यह पहल आपदा पीड़ितों के लिए समय पर मदद पहुँचाने में एक अहम मानी जा रही है।