
👉 मा0 उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में तहसील सभागार खलीलाबाद में महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा आदि से संबंधित पीड़ित महिलाओं के प्रकरणों पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में की गई जनसुनवाई, संबंधित अधिकारियों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।
👉 मा0 उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग द्वारा सीएचसी खलीलाबाद व आंगनबाड़ी केंद्र विधियानी का किया गया स्थलीय निरीक्षण, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।
👉 मा0 उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा आगनवाड़ी केन्द्र नेहिया खुर्द पर बच्चों का अन्नप्राशन एवं गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गई।
👉 मा0 उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत महुली में महिला कल्याण से संबंधित जन जागरूकता चौपाल का किया गया आयोजन।
👉 मा0 सदस्य उ0 प्र0 राज्य महिला आयोग श्रीमती जनक नंदिनी जी द्वारा संयुक्त जिला चिकित्सालय का स्थलीय निरीक्षण कर मरीजों की सुविधाओं के दृष्टिगत संबंधित को दिए गए निर्देश।
के के मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। मा0 उपाध्यक्ष उ0 प्र0 राज्य महिला आयोग श्रीमती चारु चौधरी जी द्वारा महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाए जाने तथा आवेदक/आवेदिकाओं की सुगमता की दृष्टिगत जनपद संत कबीर नगर में महिला उत्पीड़न की घटनाओं की समीक्षा हेतु महिला जनसुनवाई एवं विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया।






मा0 उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग श्रीमती चारु चौधरी जी की अध्यक्षता में खलीलाबाद तहसील सभागार में आयोजित महिला जनसुनवाई के दौरान कुल 26 मामले प्राप्त हुए, इसमें से 24 मामले पुलिस एवं राजस्व विभाग से संबंधित थे तथा 01 प्रकरण जिला कारागार एवं 01 प्रकरण मत्स्य विभाग से संबंधित प्राप्त हुआ, इन सभी प्रकरणों को एक सप्ताह में निस्तारित किए जाने का निर्देश मा0 उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग द्वारा दिया गया और यह भी कहा गया कि हम सभी आवेदकों से निस्तारण के संबंध में फीडबैक भी प्राप्त करेंगे।
उन्होंने राजस्व विभाग से संबंधित मामलों को उप जिलाधिकारी को हस्तांतरित करते हुए पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम के साथ मामले का स्थलीय निरीक्षण करवा कर निस्तारित करने तथा पुलिस से संबंधित प्रकरणों को पुलिस क्षेत्राधिकारी को सौंपते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष भाजपा जगजीत सिंह उर्फ जज्जी, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अरुण कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकार खलीलाबाद अजय सिंह, तहसीलदार खलीलाबाद आनंद कुमार ओझा, जिला प्रोबेशन अधिकारी सतीश चंद्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रवीश चंद्र जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक हरिश्चंद्र नाथ, डिप्टी सीएमओ डॉ0 शैलेंद्र, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका अवधेश भारती, आबकारी निरीक्षक विजय आनंद, आपूर्ति निरीक्षक विकास नारायण, महिला कल्याण अधिकारी मोनिका शुक्ला, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित संबंधित अधिकारी व फरियादी आदि उपस्थित रहे।
मा0 उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा आगनवाड़ी केन्द्र नेहिया खुर्द, खलीलाबाद पर बच्चों का अन्नप्राशन एवं गर्भवती महिलाओं का गोदभराई का कार्यक्रम सम्पादित किया गया। उन्होंने गर्भवती महिला निशा देवी को गोद भराई का थाल देते हुए कहा कि इसमें गर्भावस्था के दौरान कब, क्या और कैसे खाना है आदि के बारे में बताया।
इस अवसर पर उपस्थित जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि गोद भराई का संदेश जीवन के 1000 दिनों की सुरक्षा जैसे 270 दिन गर्भावस्था और 730 दिन जन्म के बाद को सुरक्षित करने के संदेश के साथ समुदाय को जागरुक कर कुपोषण के चक्र को तोड़ने में महत्वपूर्ण चरण के रूप में समझाया जाता है। इसी प्रकार 06 माह के बच्चे अनंत पुत्र मायादेवी को अन्नप्राशन करते हुए बताया गया कि अब बच्चे को मां के दूध के साथ ऊपरी आहार की शुरुआत कर बताया जा रहा है कि बच्चों को पोषण युक्त घर पर उपलब्ध खाना खिलाए।
तदुपरांत मा0 उपाध्यक्ष महिला आयोग श्रीमती चारु चौधरी जी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खलीलाबाद का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल परिसर में साफ-सफाई, दवाओं एवं चिकित्सकों की उपलब्धता और मरीजों की सुविधाओं आदि के बारे में संबंधित चिकित्सकों से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया तथा कहा कि अस्पताल में समस्त चिकित्सीय सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रखी जाए।
मा0 उपाध्यक्ष उ0 प्र0 राज्य महिला आयोग द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र विधियानी के निरीक्षण के दौरान संबंधित को निर्देशित किया गया कि राशन वितरण नियमानुसार शत-प्रतिशत होना चाहिए और केंद्र पर 03 से 06 वर्ष के बच्चों की उपस्थिति सहित हाॅटकुक्ड मील के संबंध में पूछते हुए उन्होंने कहा कि शालापूर्व शिक्षा गुणवत्तापरक होनी चाहिए जिसके लिए संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियमित रूप से केंद्र पर आना चाहिए।
मा0 सदस्य उ0 प्र0 राज्य महिला आयोग श्रीमती जनक नंदिनी जी द्वारा संयुक्त जिला चिकित्सालय संत कबीर नगर का निरीक्षण किया गया वहां पर वार्डो में जाकर महिला मरीजों से बातचीत करके उनकी समस्याओं को सुन कर निस्तारण करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। उन्होंने चिकित्सालय में साफ-सफाई सहित मरीजों हेतु मुफ्त दवाओं एवं चिकित्सकों की उपलब्धता आदि के बारे में संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मा0 उपाध्यक्ष उ0 प्र0 राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में नाथनगर विकासखंड अंतर्गत महुली ग्राम पंचायत में श्रीजा मैरिज हॉल में महिला सशक्तिकरण एवं महिला कल्याण से संबंधित योजनाओं के संबंध में जन जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे-कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सहित अन्य संबंधित योजनाओं के बारे में उपस्थित महिलाओं/बेटियों को जानकारी दी गई।
मा0 उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग ने चौपाल में उपस्थित महिला कल्याण से संबंधित योजनाओं के विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन तथा महिला अधिकारों के संबंध में सरकार द्वारा चलाई जा रही समस्त योजनाओं का लाभ पात्रता के अनुसार दिलाया जाना सुनिश्चित करें।