
बस्ती। पुरानी बस्ती क्षेत्र के सुर्तीहट्टा स्थित गुफा पंडाल में शुक्रवार को श्रद्धा और भक्ति के माहौल के बीच माता रानी की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई। पूरे विधि-विधान, पूजन-अर्चन और मंत्रोच्चार के बीच प्रतिमा स्थापना का कार्य सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में परिसर माता रानी के जयकारों से गूंज उठा और भक्तिमय वातावरण ने सबको भावविभोर कर दिया।प्रतिमा स्थापना का यह आयोजन गुफा समिति के अध्यक्ष संजय मद्धेशिया के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।


समिति के सक्रिय सदस्य रवि मद्धेशिया, गौरव कुमार, पंकज गुप्ता, अनीश कुमार गुप्ता, मनीष कुमार गुप्ता, दुर्गेश कुमार, कमल जायसवाल, रजत गुप्ता, पिंटू कसौधन और अंकित कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने माता रानी की आराधना कर सुख-समृद्धि और समाज में शांति की कामना की।स्थानीय नागरिकों ने उत्साह और उमंग के साथ कार्यक्रम में भाग लिया।
श्रद्धालुओं का कहना था कि सुर्तीहट्टा पंडाल में प्रतिवर्ष माता रानी की प्रतिमा स्थापना सामाजिक और धार्मिक एकता का प्रतीक है। यह आयोजन जहां एक ओर आध्यात्मिक वातावरण निर्मित करता है, वहीं दूसरी ओर समाज में भाईचारे और सौहार्द की भावना को भी सुदृढ़ करता है।
गुफा समिति इस बार विशेष तैयारी कर रही है। राम मंदिर की तर्ज पर पंडाल का निर्माण किया जा रहा है, जो लगभग 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है। विशाल और आकर्षक पंडाल श्रद्धालुओं के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा। साथ ही समिति ने प्रशासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की भी तैयारी कर ली है।थाना पुरानी बस्ती की ओर से जारी आदेश के मुताबिक मंदिर परिसर और पंडाल में अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए जाएंगे। मुख्य द्वार और प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, ताकि भीड़ पर निगरानी रखी जा सके। प्रवेश द्वार पर विशेष रोशनी की व्यवस्था और लोहे के गेट स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही मंदिर परिसर के चारों ओर 10 से अधिक कैमरे लगाए जाएंगे, जबकि पंडाल के आसपास अतिरिक्त कैमरे लगाकर निगरानी व्यवस्था और सख्त की जाएगी।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अलग-अलग स्थानों पर वालंटियर्स तैनात किए जाएंगे, जिन्हें पहचान-पत्र के साथ नियुक्त किया जाएगा। उन्हें भीड़ प्रबंधन और श्रद्धालुओं की मदद की जिम्मेदारी दी जाएगी। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि वालंटियर्स नशामुक्त हों और उनकी उम्र 20 वर्ष से अधिक हो।
प्रशासन द्वारा भीड़ नियंत्रण के लिए निकास द्वार और मार्गों को भी चिन्हित किया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे क्रॉसिंग, काली मंदिर तिराहा और पंडाल के पास विशेष चेकिंग व यातायात नियंत्रण की व्यवस्था की जाएगी। वहीं पवन फॉर्म के पास खोया-पाया केंद्र भी बनाया जाएगा, ताकि गुमशुदा बच्चों और सामान की तत्काल जानकारी मिल सके।
मेला और प्रतिमा दर्शन के दौरान अग्निशमन दल, एम्बुलेंस और पुलिस बल भी मौके पर तैनात रहेंगे, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके।श्रद्धालुओं का कहना है कि गुफा समिति का यह आयोजन न केवल आस्था का पर्व है, बल्कि सामाजिक सद्भावना और आपसी सहयोग का जीवंत उदाहरण भी है। समिति और प्रशासन दोनों ही इस आयोजन को भव्य, सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।