नजीबाबाद। रविवार को नगर के मौहल्ला मकबरा स्थित गीता भवन मंदिर में पवित्र माघ मास में माघ महात्म्य गौ कथा का शुभारंभ हो गया है। कथावाचक पंडित भोला शंकर शास्त्री द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर गौ कथा प्रारंभ की।
पंडित भोला शंकर शास्त्री ने गौ सेवा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गाय माता की सेवा करने से तैंतीस कोटी देवी – देवताओं की सेवा का पुण्य प्राप्त होता है। जिस घर के आंगन में गौ माता भोजन करके संतुष्ट होती हैं, वहां सत्यलोक के देवता स्वयं पुष्पवृष्टि करते हैं।
उन्होंने कहा कि गौ माता की सेवा से जीवन और मृत्यु दोनों सुधर जाते हैं। पहले ही दिन भारी संख्या में सनातन धर्म प्रेमियों ने कथा का श्रवण किया। आरती उपरांत सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया।
कथावाचक पंडित भोला शंकर शास्त्री ने बताया कि आज से प्रत्येक दिन एक फरवरी तक प्रातः 6:30 बजे से 8:30 बजे तक माघ महात्म्य गौ कथा श्रवण कराया जाएगा। उन्होंने सभी सनातन धर्म प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में आकर धर्म लाभ उठाने का आह्वान भी किया।
