
सुल्तानपुर। बल्दीराय ब्लॉक सभागार में कल क्षेत्र पंचायत की महत्वपूर्ण बैठक ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में गांवों के समग्र विकास और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर रणनीति तय की गई। बैठक में मनरेगा, पंचम वित्त आयोग, पेंशन, कृषि रक्षा, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, बाल विकास, और स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं पर गहन चर्चा हुई।
ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य ईमानदारी से कार्य करें ताकि शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। सीएचसी बल्दीराय के डॉक्टर शशि प्रकाश सिंह ने 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने में सहयोग की अपील की।
बीडीओ बल्दीराय राधेश्याम ने सभी प्रतिनिधियों से उनकी ग्राम सभाओं की समस्याएं साझा करने को कहा, जिससे उन्हें प्राथमिकता से हल किया जा सके। बैठक में विकास को लेकर गंभीर विचार-विमर्श हुआ और योजनाओं की जमीनी हकीकत को सामने लाने की कोशिश की गई।
इस दौरान प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य बद्रीनाथ यादव, एसडीओ विद्युत मार्तण्ड प्रताप सिंह,पशु चिकित्सा अधिकारी राहुल गुप्ता, सीडीपीओ अजीत कुमार, एपीओ मनरेगा नवीन मिश्रा,मनोज यादव, प्रधान संघ अध्यक्ष श्रीपाल पासी,पशु चिकित्सक डॉ.सुशील यादव, प्रधान मोहम्मद सम्मू, बजरंग सिंह,प्रधान प्रतिनिधि शाकिर अब्बास समेत कई जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे