
•दोषियों की गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी।
बस्ती। लालगंज थाना क्षेत्र में दलित समाज की पांच वर्षीय बच्ची की हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी की महिला सभा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष गीता भारती के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव मदद और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल ने लालगंज थाने पहुंचकर पुलिस अधिकारियों से मामले की जानकारी ली। क्षेत्राधिकारी (सीओ) ने बताया कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए गहन प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।
गीता भारती ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। पांच वर्ष की मासूम बच्ची के साथ हुई यह निर्मम घटना अत्यंत चिंताजनक है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी उग्र आंदोलन करेगी।पार्टी की ओर से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने का भी आश्वासन दिया गया है।
प्रतिनिधि मंडल में प्रियंका पाल, इंद्रावती शुक्ला, विजय लक्ष्मी गौतम, प्रिया श्रीवास्तव, सुशीला गौतम, राधा देवी, उर्मिला मिश्रा, बबिता गौतम और चंदन यादव शामिल रहे।