
बस्ती। बस्ती जिले के रुधौली नगर में एक छात्र ने बिना कोचिंग के जेईई मेंस 98.6 परसेंटाइल लाकर सभी को चौंका दिया है। प्रैक्सिस विद्यापीठ के छात्र जयशंकर पांडेय ने 98.6 परसेंटाइल हासिल कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है।जयशंकर ने यह सफलता बिना कोटा,दिल्ली, लखनऊ या इलाहाबाद जैसे बड़े शहरों की कोचिंग के सफलता हासिल की है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, विद्यालय के शिक्षकों और अपनी कड़ी मेहनत को दिया है।
बताया कि वह अपने विद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन और स्वाध्याय के बल पर यह सफलता हासिल की।उसकी उपलब्धि की खुशी में रुधौली कस्बे में जुलूस निकाला गया, जहां स्थानीय व्यापारियों और प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार दुबे ने फूलमाला पहनाकर जयशंकर का स्वागत किया।
विद्यालय में भी जश्न का माहौल रहा, जहां सभी छात्रों को मिठाई बांटी गई।संस्था के प्रबंधक सुशांत पांडेय ने कहा कि जयशंकर की सफलता से साबित होता है कि प्रतिभा को संसाधनों की नहीं, बल्कि दृढ़ संकल्प की जरूरत होती है। इस उपलब्धि को न केवल विद्यालय बल्कि पूरे जिले के लिए गौरव की बात बताया।