
रिपोर्ट: अभिनव अग्रवाल।
बिजनौर। एसपी ग्रुप ऑफ कालेज तिगरी चांदपुर से एक नेतृत्व क्षमता के विकास के साथ साथ अनुशासन और अन्वेषण क्षमता के विकास के उद्देश्य से एक टूर को दिल्ली रवाना किया गया। छात्र-छात्राओं ने टूर पर जाकर खूब मौज मस्ती की, साथ ही इतिहास के तमाम अनसुलझे पन्नों को सुलझाने का प्रयास किया। छात्र छात्राओं ने दिल्ली के विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक धरोहर लाल किला और इंडिया गेट का आनन्द मय भ्रमण किया।
जिसमें छात्र छात्राओं के गाइड की भूमिका में उपस्थित रहे महाविद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं संगीता सिंह, विपिन कुमार और अमानी अतीक आदि ने स्थानों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए इतिहास की जानकारी दी।

मीडिया को जानकारी देते हुए महाविद्यालय के डायरेक्टर अर्पित बंसल ने बताया कि टूर का उद्देश्य दूरदर्शी और दीर्घकालिक है जिससे छात्र छात्राओं के अंदर नेतृत्व की क्षमता तो विकसित होगी ही साथ ही इतिहास की जानकारी भी छात्र छात्राओं के लिए जीवन संघर्ष में उपयोगी सिद्ध होगी।
इस अवसर पर इरम, तूबा परवीन, खुशी परवाज़, संस्कृति, महक, राहीमीन, मीनाक्षी, खुशी, अमनदीप, लव तोमर, जिशान अहमद, सिद्रा , आलिया परवीन आदि छात्र छात्राओं ने दिल्ली जाने वाले टूर में हिस्सा लिया।