
बस्ती। थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती की अध्यक्षता में सोमवार को थाना पुरानी बस्ती पर “पंडित राजन महिला डिग्री कालेज पचपेड़िया, बस्ती” के प्रधानाचार्य व अध्यापक वैभव राजन श्रीवास्तव, राजन प्रसाद गौड़, प्रमोद कुमार तिवारी एवं B.Sc. व B.Ed. की छात्राओं वैष्णवी प्रजापति, काजल, आराधना व अन्य उपस्थित छात्राओं को थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह द्वारा थाना कार्यालय, C.C.T.N.S. कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, मालखाना, हवालात आदि के बारे में जानकारी दी गई।



इसके साथ ही साइबर से सम्बंधित-1930 नम्बर व डायल 112 के सम्बंध में जानकारी दी गयी एवं उपस्थित छात्रों द्वारा पूछे गये सवालो का उचित जवाब दिया गया। B.Sc. के छात्रों में से एक छात्रा इच्छा पेटल को थानाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठाकर थानाध्यक्ष बनाया गया, जिस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक A.H.T.U. विनय पाठक, व0उ0नि0 एखलाक अहमद, उ0नि0 सच्चिदानंद दुबे व अन्य पुलिस कर्मचारीगण मौजूद रहे।