
•वृक्ष लगाना हम सभी लोगों का नैतिक दायित्व – पी.के. सिंह, प्रबंधक सूर्योदय नशा मुक्ति केंद्र खलीलाबाद
संत कबीर नगर। बुधवार को वृक्षारोपण जन अभियान 2025 के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सूर्योदय फाउंडेशन जिला नशा मुक्ति केंद्र, खलीलाबाद द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण के प्रति जागरूकता और जनभागीदारी को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर सूर्योदय फाउंडेशन के प्रबंधक श्री प्रवेन्द कुमार सिंह ने कहा कि “हमारे माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक दिन में 37 करोड़ से अधिक पौधारोपण के ऐतिहासिक संकल्प को साकार करने हेतु वृहद पौधारोपण जन अभियान चलाया जा रहा है। उसी क्रम में सूर्योदय जिला नशा मुक्ति केंद्र परिसर में भी आज वृक्षारोपण कर अभियान में सहभागिता की गई।”



उन्होंने पर्यावरण के समृद्ध एवं संतुलन के लिए वृक्षारोपण अभियान में सभी से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील किया। प्रबंधक प्रवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान समय में विश्व जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग जैसी गंभीर चुनौतियों से जूझ रहा है ऐसे में वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण संतुलन के लिए आवश्यक है बल्कि यह भावी पीढ़ीयो के सुरक्षित भविष्य की गारंटी भी है। उन्होंने कहा कि पौधे लगाना केवल पर्यावरण का संरक्षण नहीं बल्कि मानवता का संरक्षण है । हमें अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ अपनी मां के नाम अवश्य लगाना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान सूर्योदय जिला नशा मुक्ति केंद्र के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ राम किशुन आर्या, र्प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर अभिषेक सिंह, सोनू कुमार, दीपक सिंह,बृजेश यादव, अमित कुमार मिश्रा, सुधीर कुमार पांडे, अनीता सिंह, मीरा राय, नेहा भारती, जोया खानम, सविता उपाध्याय, जितेंद्र कुमार सिंह, धर्मेंद्र वर्मा,धर्मेंद्र यादव,राजाराम सिंह, रामदेव, अजीजुननिशा, किशन यादव,शैलेन्द्र यादव, सभी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान की भावना की अनुरोध अपने मातृ प्रेम को प्रकृति से जोड़ते हुए पौधा रोपण किया पौधों की सुरक्षा और देखरेख के लिए नशा मुक्ति परिसर में व्यवस्था सुनिश्चित करने का संकल्प भी लिया गया। यह केवल एक औपचारिकता नहीं बल्कि आने वाली पीढियां के प्रति हमारी जिम्मेदारी है और समाज में भी इस जागरूकता को फैलाएं। नशा से मुक्ति पाने के लिए आए हुए मरीज विजय वर्मा ने भी वृक्षारोपण किया।