
बस्ती। पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती व क्षेत्राधिकारी सदर की मौजूदगी में आज बृहस्पतिवार को थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कार्यालय व सभागार कक्ष के जीर्णोधार/सौंदर्यीकरण के उपरान्त पुष्प गुच्छ से सम्मानित होकर उद्घाटन किया गया।





बता दें कि पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओमप्रकाश सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर सत्येन्द्र भूषण तिवारी के मौजूदगी में थाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कार्यालय व सभागार कक्ष के जीर्णोधार/सौंदर्यीकरण के उपरान्त पुष्प गुच्छ से सम्मानित होकर उद्धघाटन किया गया। इस उपलक्ष्य पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, पीआरओ पुलिस अधीक्षक बस्ती व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।