
रिपोर्ट: सौरभ पाठक
इगलास(अलीगढ़)। प्रेम ग्रुप ऑफ एजुकेशन में 15 अगस्त 2025 को स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्ष, उल्लास, राष्ट्र देशभक्तों को नमन कर मनाया गया। पूरा कार्यक्रम तिरंगे की आन, बान, शान, और शौर्य की गाथा के गीतों से रोशन रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के अध्यक्ष सुरेशचंद्र (भगत जी), सचिव ऋषि चौधरी, निदेशक रवि चौधरी एवं प्राचार्य मुकेश सारस्वत द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। इस सुअवसर पर सुरेशचंद्र (भगत जी) ने कहा सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक तारीख नहीं, बल्कि हमें यह स्मरण दिवस है अपने पूर्वजों के बलिदान को याद करने का, और आजादी की धरोहर को संभाल के रखने का।
वही ऋषि चौधरी ने कहा कि हमारी शिक्षा का उद्देश्य तभी पूर्ण और सफल हो सकता है जब हम अपने देश प्रेम की भावना और जिम्मेदारी को स्वंय से ऊपर रखे। प्राचार्य मुकेश सारस्वत ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व भारतीयों को एक सूत्र में बांधते है और सांस्कृतिक आयोजन विद्यार्थियों को न केवल इतिहास से जोड़ते हैं बल्कि उन्हें एक अच्छे नागरिक बनने की प्रेरणा भी देते हैं।
डी.एल.एड/बीटीसी, डी.फार्मा एवं आई.टी.आई विभाग के प्रशिक्षुओं ने देशभक्ति से ओत-प्रोत झांकियाँ, नृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुत कर स्वतंत्रता सेनानियों की गाथाओं को जीवंत कर दिया। मंच पर हर प्रस्तुति ने दर्शकों के मन को मोह लिया।
कार्यक्रम में गौरव चौधरी, संदीप चौधरी, आई.टी.आई के प्रिंसिपल लालाराम बघेल, वरिष्ठ प्रवक्ता रंजना शर्मा, अवधेश यादव, धर्मेन्द्र चौधरी, डॉली वार्ष्णेय, दीपक कश्यप, देवेंद्र चौधरी सहित समस्त शिक्षकगण और छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।