
बल्दीराय/सुल्तानपुर। कांवड़ यात्रा व देवी भंडारे की छुट्टी मांगने आयी छात्रा को शिक्षक द्वारा दुर्गा माता जी को अभद्र और शिवभक्तों को गंजेड़ी, नसेड़ी जैसे अश्लील व अभद्र गाली देने वाले शिक्षक ओमप्रकाश को बीएसए सुल्तानपुर ने तुरंत संज्ञान लिया और निलंबित करते हुए जांच टीम गठित कर दी है।
वि०खं० धनपतगंज के समरथपुर कम्पोजिट विद्यालय में नियुक्त शिक्षक ओम प्रकाश ने हिन्दू देवी देवताओं को गाली देकर ,धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने तथा धार्मिक उन्माद फैलाने का घिनौना कार्य किया है। शिक्षक ने दुर्गा जी को अभद्र और कावरियों को नशेड़ी गजेडी जैसे आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर हिंदूधर्म को स्पष्ट गाली दिया है, जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं है और लोगों में आक्रोश भी है।
इस बावत बीएसए उपेंद्र गुप्ता ने कहा कि सरकारी कर्मचारी होने के नाते प्रत्येक शिक्षक की जिम्मेदारी है कि वह हर धर्म का सम्मान करें। कोई भी सरकारी कर्मचारी, व्यक्ति विशेष अथवा किसी धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने की आजादी नही पा सकता। उन्होंने कहा कि शिक्षक को निलंबित करते हुए जाँच टीम गठित कर दी गयी है।