
•नेताजी व्यक्ति नहीं, समाजवादी विचारधारा के प्रतीक थे : रामवृक्ष यादव
केके मिश्रा संवाददाता।
संत कबीर नगर। समाजवादी पार्टी के संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं भारत सरकार के पूर्व रक्षा मंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि गुरुवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय, नगर परिषद संतकबीरनगर में धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई।
कार्यक्रम की शुरुआत नेताजी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर हुई। इस दौरान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामआशीष यादव, इंदल यादव (पीडी के पूर्वांचल प्रभारी) और लालचंद यादव ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि नेताजी ने डॉ. राममनोहर लोहिया के समाजवादी विचारों को जीवनभर आत्मसात किया। वे समता मूलक समाज की स्थापना के लिए सदैव संघर्षरत रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अब्दुल कलाम ने कहा कि नेताजी की राजनीति सदैव समाजवाद की नीतियों पर आधारित रही। उनके कार्य और नीतियां आज भी समाज में प्रेरणा स्रोत हैं।
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष रामवृक्ष यादव ने कहा कि “नेताजी कोई व्यक्ति मात्र नहीं थे, बल्कि वे समाजवादी विचारधारा के प्रखर प्रतीक थे। उन्होंने समाज में व्याप्त संकीर्ण मानसिकता को तोड़ते हुए प्रेम, सहयोग और समानता का संदेश दिया।”
उन्होंने आगे कहा कि नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके बताए मार्ग पर चलते हुए आपसी सहयोग और एकता के साथ समाज को आगे बढ़ाने का कार्य करें
कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव विनोद यादव ने किया।
श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने नेताजी के जीवन, संघर्ष और उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की।
इस अवसर पर महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष जयंती यादव एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की सदस्य गुंजन यादव द्वारा “युग युग अमर रहे नेताजी के नाम हो” शीर्षक से लोकगीत प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ सराहा।
कार्यक्रम में फिरोज अशरफ, श्यामजी विश्वकर्मा, अंकिता, बाबी लालचंद यादव, शैलेंद्र यादव, सुबोध यादव, गौहर अली (पूर्व जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ), मोहम्मद अखलाक अहमद (प्रधान ग्राम आटा कला), मालती देवी, रामदरश यादव, रमेश चंद्र यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।