 
        अयोध्या। मूसलाधार बारिश, कीचड़ और ठंडी हवाओं पर भक्तों की आस्था इन सबसे ऊपर कार्तिक मास की चौदह कोसी परिक्रमा के दौरान रामनगरी अयोध्या में गुरुवार को भक्ति के सागर में डूबी रही। सरयू स्नान के बाद श्रद्धालु नंगे पांव 42 किलोमीटर लंबी परिक्रमा पर निकले।
बारिश से भीगे मार्ग पर कहीं जलभराव था, कहीं फिसलन, फिर भी श्रद्धालु “जय श्रीराम” का उद्घोष करते आगे बढ़ते रहे। सुबह से ही रुक-रुककर हो रही बारिश के बीच श्रद्धालु पॉलीथिन, बोरी या तिरपाल ओढ़कर परिक्रमा कर रहे थे। महिलाएं, वृद्ध और बच्चे भी उत्साह से कदम बढ़ा रहे थे। कई श्रद्धालु मिट्टी की एक मुट्ठी माथे से लगाकर आशीर्वाद लेते देखे गए।
श्रद्धालु सीताराम तिवारी ने कहा कि “भक्ति के आगे बारिश क्या मायने रखती है। प्रभु का नाम ही सबसे बड़ी ऊर्जा है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। 2000 से अधिक पुलिसकर्मी, 13 एएसपी, 36 सीओ और 19 थाना प्रभारी पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी पर हैं। भीड़ पर निगरानी के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है। वहीं बम डिस्पोजल स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की टीमें भी सक्रिय हैं। संवेदनशील स्थलों पर पीएसी और आरएएफ की कंपनियां तैनात हैं।
राम की पैड़ी, कनक भवन, हनुमानगढ़ी और गुप्तार घाट क्षेत्र श्रद्धालुओं से पटे रहे। नगर निगम के कर्मचारी सफाई व पानी निकासी में जुटे रहे। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भक्त भक्ति भाव से सराबोर होकर आगे बढ़ते रहे। भारी वर्षा में भी अयोध्या की गलियाँ जय श्री राम के जयघोष से गूंज रहीं थी। आस्था अविरल धारा एक बार फिर सिद्ध कर गई कि भक्ति की राह में कोई बाधा टिक नहीं सकती।
चौदह कोसी परिक्रमा 31 अक्टूबर तड़के 4ः40 बजे तक चलेगी। पंचकोसी परिक्रमा देव उठनी एकादशी तिथि पर 1 नवंबर तड़के 4 बजे से शुरू होगी, जो 2 नवंबर रात 2ः57 बजे तक चलेगी।

 
         
         
        