
बस्ती। बस्ती कोतवाली थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जब गांधी नगर चौराहे पर पिकअप वाहन की चपेट में आकर 9 वर्षीय मासूम रहमान अली की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब बच्चा अपनी दुकान के बाहर जानवर को फल खाने से रोकने की कोशिश कर रहा था।
रहमान के पिता की गांधी नगर चौराहे पर फल की दुकान है। रोज़ की तरह बुधवार को भी रहमान लगभग शाम 4 बजे दुकान पर आया था। उसी दौरान एक जानवर फल खाने लगा जिसे हटाने की कोशिश करते समय सामने से आ रही तेज़ रफ्तार पिकअप उसे टक्कर मारते हुए निकल गई।
घायल रहमान को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने इलाज के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। परिजन रो-रो कर बेसुध हैं। क्षेत्र में शोक का माहौल है और स्थानीय लोग प्रशासन से कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।
कोतवाली पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि पिकअप वाहन का नंबर ट्रेस किया जा रहा है और जल्द ही घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।