
बस्ती। सदर विकास खण्ड अंतर्गत कुसमौर ग्राम पंचायत में स्थित ढाढन तालाब में बिना ग्राम पंचायत की अनुमति के की जा रही अवैध मिट्टी खनन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस मुद्दे पर ग्राम प्रधान पवन कुमार यादव ने कड़ा ऐतराज जताया है और कहा है कि यदि तत्काल प्रभाव से यह खुदाई नहीं रोकी गई तो 29 मई, गुरुवार को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

ग्राम प्रधान पवन कुमार यादव ने बताया कि इस संदर्भ में जिलाधिकारी को कई बार पत्र देकर शिकायत की जा चुकी है, बावजूद इसके तालाब से मिट्टी निकालने और उसे बेचे जाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ अधिकारियों द्वारा उन्हें इस मामले में चुप रहने की धमकी दी जा रही है और कहा गया है कि यदि विरोध किया तो “ग्राम प्रधानी हाथ से चली जाएगी”।
पवन कुमार ने स्पष्ट किया कि ढाढन तालाब ग्राम पंचायत की परिसंपत्ति है, और इसके स्वामित्व का अधिकार ग्राम पंचायत अध्यक्ष के पास होता है। उन्होंने कहा कि बिना पंचायत की अनुमति के की जा रही खुदाई पूरी तरह नियमानुसार अवैध है। यदि किसी प्रकार की बिक्री होती है तो उसकी धनराशि ग्राम पंचायत के ओ.एस.आर. खाते में जमा होनी चाहिए। यह जानकारी मिली है कि किसी कंपनी को खुदाई का आदेश दिया गया है, जो शासनादेश का स्पष्ट उल्लंघन है।
ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी से मांग की है कि इस अवैध खनन को तुरंत रोका जाए, अन्यथा ग्रामसभा न सिर्फ सक्षम न्यायालय का रुख करेगी बल्कि धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होगी।