
बस्ती। सोमवार को विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारियों ने कटेश्वरपार्क के समीप स्थित कान्हा गौशाला में स्वच्छता अभियान चलाया और गोवंश को गुड़ व चना खिलाकर सेवा कार्य किया।
यह आयोजन महासंघ के जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह के 33वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में किया गया। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने उनके दीर्घायु और सफल जीवन की कामना की।

अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि “हमें अपने जन्मदिन को सेवा व सामाजिक उद्देश्यों से जोड़ना चाहिए ताकि समाज में सकारात्मक एवं प्रेरणादायक संदेश पहुंचे।” उन्होंने महासंघ के सदस्यों से आह्वान किया कि वे अपने जन्मदिवस को किसी रचनात्मक और जनहितकारी कार्य के साथ मनाएं, जिससे वह समाज में एक उदाहरण बन सके।
इस अवसर पर विजय शंकर शुक्ला, प्रमोद पांडेय, आलोक कुमार, दुर्गेश, अभिषेक, जीतेंद्र यादव, अर्पण श्रीवास्तव, चंदन, राकेश सिंह, विपिन सिंह, सनी, बालकृष्ण सिंह, सौरभ तिवारी, अभिषेक सिंह, अंकित कुमार, मनीष कुमार, उपेंद्र कुमार, समर प्रताप सिंह, शौर्य सिंह, अंकित कुमार उपाध्याय, सतीश पांडेय, सन्नी श्रीवास्तव, सुंदर जी महाराज, भानु गुप्ता, अमित भट्ट, पप्पू, प्रिंसी सिंह, अंकित सिंह सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।