भदैया, सुल्तानपुर।
पूर्व विधायक संतोष पांडेय के पिता श्री रामचन्द्र पांडेय जी के निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। वे 85 वर्ष के थे और उन्होंने आज सुबह अंतिम सांस ली।
उनके निधन की सूचना मिलते ही श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों का तांता भदैया स्थित उनके आवास पर लग गया। जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, पार्टी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय नागरिकों की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए हैं।
भदैया आवास पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि भीड़ नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनी रहे। प्रशासन ने ट्रैफिक को भी सुचारु रूप से संचालित करने हेतु विशेष प्रबंध किए हैं।
पूर्व विधायक संतोष पांडेय इस दुखद घड़ी में पूरे परिवार के साथ शोकाकुल हैं। राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र की कई प्रमुख हस्तियों ने शोक व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है।
