
सुल्तानपुर। जिले में साइबर हैकरों का गिरोह लोगों को फंसाने के लिए नया तरीका अपना चुका हैं अब ये हैकर्स शादी का ई-कार्ड भेजकर मोबाइल हैक कर रहे हैं। ताजा मामला किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य व परऊपुर निवासी दिनेश श्रीवास्तव का हैं जिनका मोबाइल हैक कर हैकर्स ने उनके सुरक्षित नंबरों पर शादी का ई-कार्ड भेज दिया।
दिनेश श्रीवास्तव ने लोगों से अपील की है कि मेरे नाम से भेजे गए किसी भी ई-कार्ड को टच न करें वरना ठगी का शिकार हो जाएंगे। हालांकि राहत की बात यह है कि उनका अकाउंट वर्तमान में खाली हैं जिससे फिलहाल उनके पैसे नहीं कटे हैं पहले भी कई बने शिकार बीते एक महीने में जिले के दर्जनों सपा नेता प्रधान और सरकारी कर्मचारी शादी का कार्ड खोलने के बाद लाखों रुपये गंवा चुके हैं। दर्जनों लोगों ने साइबर थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया मगर अब तक सक्रिय हैकर गैंग पर पुलिस अंकुश नहीं लगा सकी हैं।
सतर्कता ही सुरक्षा अनजान लिंक ई-कार्ड पर क्लिक न करें किसी भी संदिग्ध मैसेज को तुरंत डिलीट करें। बैंकिंग जानकारी किसी को न दें ठगी की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 या पुलिस से संपर्क करें। साइबर थाना प्रभारी आलोक सिंह ने कहा कि तत्काल शिकायत साइबर थाने में दर्ज कराएं। त्वरित कार्रवाई की जाएगी।