
बस्ती। कोतवाली क्षेत्र के पटेल चौक के पास बरात की वजह से लगा जाम हटवाते समय पुलिसकर्मी से बरातियों का विवाद हो गया। बरात में शामिल कुछ लोगों ने पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी। मौके पर पहुंचे अन्य पुलिसकर्मी एक बराती को लेकर पुलिस चौकी पर पहुंच गए। पीछे से पहुंचे 15- 20 बरातियों ने चौकी पर धावा बोलकर पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की करते हुए हिरासत में लिए युवक को छुड़ा ले गए।
शुक्रवार रात करीब 10:00 बजे पटेल चौक के पास एक बरात जा रही थी। भीड़ की वजह से सड़क पर जाम लग गयाा। जाम हटवाने के लिए पटेल चौकी से आरक्षी ज्वाला सिंह पहुंचे और लोगों को इधर-उधर करने लगे। इसी बीच कुछ लोगों से उसका विवाद हो गया। पुलिस के मुताबिक बरातियों ने उसके साथ मारपीट की, जिसमें उसका सिर फट गया।
कोतवाल राणा देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है।