
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जनपद में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। मामला जिले के ढेबरुवा थाना क्षेत्र के नजरगढ़वा गांव का है। मृतक की पहचान कन्नन के रूप में हुई है, जो मूल रूप से सिद्धार्थनगर का निवासी था और दिल्ली में रहकर काम करता था।

18 साल पहले की थी लव मैरिज, दो साल से चल रहा था अवैध संबंध
करीब 18 वर्ष पूर्व दिल्ली में रहने वाली संगीता से कन्नन का प्रेम-प्रसंग हुआ था। बाद में दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया था। उनका एक 12 वर्षीय बेटा भी है। कन्नन दिल्ली में काम करता था और समय-समय पर गांव आता-जाता रहता था।
करीब दो साल पहले ट्रेन यात्रा के दौरान संगीता की मुलाकात बलरामपुर निवासी अनिल शुक्ला से हुई। बातचीत का सिलसिला मोबाइल के माध्यम से शुरू हुआ और धीरे-धीरे यह रिश्ता अवैध प्रेम संबंध में बदल गया। अनिल संगीता से मिलने गांव भी आने लगा। संगीता ने गांव वालों को बताया कि अनिल उसका भाई है, जिससे किसी को शक नहीं हुआ।
पति की गुमशुदगी दर्ज कराने वाली संगीता निकली हत्यारिन
2 जून को कन्नन अचानक लापता हो गया। संगीता ने 5 जून को ढेबरुवा थाने में पति की गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला। इसी दौरान मृतक के भाई बाबूलाल ने लोगों से पूछताछ की और पता चला कि कन्नन अंतिम बार अपनी पत्नी संगीता के साथ देखा गया था। इससे बाबूलाल को संदेह हुआ और उसने पुलिस को सूचित किया।
पुलिस पूछताछ में टूटी संगीता, कबूला जुर्म
पुलिस ने जब संगीता से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने और अनिल शुक्ला ने मिलकर कन्नन को नशीला पदार्थ खिलाया और राप्ती नदी में धक्का देकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने संगीता की निशानदेही पर कन्नन का कंकाल नदी किनारे से बरामद कर लिया।
दोनों आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने की पुष्टि
इस संबंध में सीओ शोहरतगढ़ सर्कल सुजीत कुमार राय ने बताया कि, जांच के दौरान यह सामने आया कि संगीता ही अपने पति को लेकर गई थी, जिसके बाद वह लापता हो गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने और अनिल शुक्ला ने मिलकर हत्या की। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना के खुलासे के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। कन्नन की हत्या से जहां उसके परिजन सदमे में हैं, वहीं गांव के लोग इस क्रूर कांड को लेकर स्तब्ध हैं। एक पत्नी द्वारा अपने ही पति की हत्या कर देना समाज के सामने कई सवाल खड़े करता है।