
सुलतानपुर। जनपद के चांदा कोतवाली क्षेत्र के किंदीपुर बाज़ार में कल गुरुवार सुबह मिला एक सिरकटा शव पूरे ज़िले में सनसनी का कारण बना। शुरू में यह हत्या रहस्य बनी रही, लेकिन खुलासा होते ही हर कोई दहल उठा। दरअसल, मृतक की पत्नी ने ही अपने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर दी।
जानकारी के मुताबिक, कयामुद्दीनपुर निवासी महेश कुमार गौतम (35 वर्ष) बुधवार शाम घर से सामान लेने निकले थे। देर रात तक वापस न आने पर परिजन परेशान हो गए। गुरुवार भोर में किंदीपुर बाज़ार के पास उनका शव मिलने से हड़कंप मच गया।
मृतक की पत्नी पूजा पर आरोप है कि उसने अवैध संबंधों की खातिर अपने प्रेमी के साथ मिलकर यह साजिश रची। दोनों ने मिलकर महेश की बेरहमी से हत्या कर दी और मासूम बच्चों को पिता का साया हमेशा के लिए छीन लिया।
भाई ने दर्ज कराया मुकदमा
मृतक के भाई गणेश कुमार गौतम की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस जघन्य अपराध में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस ने ऐसे खोला राज़
जांच के दौरान पुलिस को मृतक की पत्नी के रहन-सहन और खर्च करने के तौर-तरीके पर शक हुआ। सुराग जोड़ते-जोड़ते खुलासा हुआ कि उसका पास ही किराना दुकान चलाने वाले एक युवक से संबंध था। घटना की रात पति के घर से निकलते ही पत्नी ने प्रेमी को बुलाया और दोनों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।
आंसू बहाती रही पत्नी, भीड़ में मौजूद था कातिल
सुबह जब शव बरामद हुआ तो पत्नी बिलखती रही, जबकि प्रेमी भी भीड़ में खड़ा होकर स्थिति पर नज़र रखता रहा। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
बच्चों की दुनिया उजड़ी
इस वारदात का सबसे दर्दनाक पहलू यह है कि महेश की मौत ने उसके बच्चों से पिता का सहारा छीन लिया, जबकि साजिश में उनकी मां ही गुनहगार निकली। अब प्रिया, सुंदरी और छोटे समर की मासूम आंखें यही सवाल कर रही हैं कि उनका क्या कसूर था?
यह घटना समाज के लिए चेतावनी है कि जब रिश्ते हवस और अवैध संबंधों की आग में जल जाते हैं, तो सबसे ज्यादा मासूमियत ही कुचली जाती है।