
कुशीनगर। जिले के कसया कस्बे में रविवार सुबह एक ऐसा मामला सामने आया जिसने पुलिस महकमे की साख पर सवाल खड़े कर दिए। यहां एक महिला कांस्टेबल अपने साथी सिपाही के साथ किराए के कमरे में मौजूद थी। अचानक महिला का पति, जो खुद भी पुलिस विभाग में कांस्टेबल है, मौके पर पहुंच गया और दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया।
जानकारी के अनुसार, दंपती कसया कस्बे में किराए के मकान में रहते हैं और दोनों की तैनाती जिले के अलग-अलग थानों में है। रविवार सुबह करीब आठ बजे पति अचानक पत्नी से मिलने पहुंचा तो पत्नी ने कमरे का दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया। शक गहराया तो उसने 112 पुलिस को बुला लिया।उसने पत्नी को एक अन्य कांस्टेबल के साथ कमरे में पाया। यह देख तीनों के बीच तीखी नोकझोंक और हाथापाई हो गई। गुस्साए पति ने दोनों की पिटाई कर कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और शोर मचाने लगा।
हंगामे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए। इसी बीच महिला कांस्टेबल ने भी कमरे को अंदर से बंद कर लिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और काफी प्रयासों के बाद दरवाजा खुलवाकर तीनों को थाने ले गई।
पीड़ित पति ने बताया कि उसकी शादी 6 फरवरी 2023 को बलिया निवासी युवती से हुई थी। शादी के बाद मात्र 9 दिन पत्नी उसके साथ रही, फिर अपनी ड्यूटी पर लौट गई। पत्नी कासया थाने में तैनात थी।
पति का आरोप है कि उसकी ड्यूटी पर जाने के बाद पत्नी अक्सर अपने प्रेमी कांस्टेबल को घर बुलाती थी। उसने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले पर कसया थाने के एसएचओ अमित कुमार शर्मा ने बताया कि यह पति-पत्नी का आपसी विवाद प्रतीत होता है। फिलहाल पुलिस ने तीनों पक्षों को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है। यह घटना जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है।