
•पीड़िता बोली– “जमीन पर अवैध कब्जा कर रास्ता किया बंद, जान से मारने की दी धमकी”
बस्ती। एक तरफ जहां प्रशासनिक उदासीनता के चलते जिले में कई नृशंस घटनाएं हो चुकी हैं। नेता, कार्यकर्ता सब धरना दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर छोटे छोटे मामले अभी भी बड़ी घटनाओं के इंतजार में नजर अंदाज किये जा रहे हैं। जिले में प्रशासनिक सुस्ती के बीच एक नया मामला सामने आया है, जिसमें पीड़िता नसरीन बानो पत्नी मोहम्मद इसराइल ने ताहिरा हॉस्पिटल के संचालक डॉ. सेराज सहित अन्य लोगों पर जमीन कब्जाने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस उपमहानिरीक्षक को लिखित प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।

क्या है पूरा मामला:
पीड़िता नसरीन बानो का कहना है कि उन्होंने जिस जमीन को वर्षों पहले खरीदा था, वह ताहिरा हॉस्पिटल से काफी दूरी पर थी, लेकिन अब डॉ. सेराज द्वारा आसपास की कई जमीनें खरीद कर उसका रास्ता बंद कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि उनके पास रहने का कोई अन्य ठिकाना नहीं है, और जब 15 जून को सुबह करीब 9 बजे वह अपने पति के साथ अपनी जमीन देखने पहुंचीं, तो मौके पर मौजूद असलम, सिराज, शमशुद्दीन सोनू, अनुराग सोनी और एजाज ने उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि इन लोगों ने गाड़ी से धक्का देकर उन्हें पीटा और गाली-गलौज की। जब उन्होंने घटना का वीडियो बनाना चाहा तो मोबाइल छीनकर तोड़ दिया गया।
पुलिस पर लगाया पक्षपात का आरोप:
पीड़िता के मुताबिक, घटना की सूचना 112 पर देने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन डॉ. सेराज स्वयं न आकर अपने प्रभाव के चलते अपने समर्थक असलम को चौकी पर भेज दिया। आरोप है कि पुलिस ने रसूख के चलते अन्य आरोपियों को छोड़ दिया और दोनों पक्षों का सिर्फ शांतिभंग में चालान कर उपजिलाधिकारी के न्यायालय में भेज दिया।
अवैध निर्माण से रास्ता बंद, पुलिस की धमकी:
जमानत के बाद जब पीड़िता वापस अपनी जमीन पर पहुंची तो देखा कि आरोपियों ने वहां अवैध निर्माण कर रास्ता पूरी तरह से बंद कर दिया है। जब उन्होंने इसकी जानकारी चौकी दक्षिण दरवाजा पर दी, तो उन्हें वहां से भद्दी गालियां दी गईं और यह चेतावनी दी गई कि यदि वे वहां दोबारा दिखीं तो उन पर झूठा मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा।
न्याय और सुरक्षा की मांग:
पीड़िता ने पुलिस उपमहानिरीक्षक से अपनी जमीन पर अवैध कब्जे को हटवाने, सुरक्षित रास्ता दिलाने और जान-माल की रक्षा करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि आरोपी खुलेआम धमकी दे रहे हैं कि वे उन्हें और उनके पति को जान से मार देंगे।