
बस्ती। मंगलवार समय करीब 12:30 बजे सुरजीत सिंह पुत्र रामरखा साo रेलवे रोड निकट पंकज टाकीज पुरानी बस्ती अपने बहु और बेटे के साथ महिला अस्पताल आए थे और गाड़ी से उतरते समय उनके बहू के गले में पहना हुआ चैन अस्पताल गेट के पास गिर गया जिसकी सूचना चौकी गांधीनगर प्राप्त हुई। मौके पर पहुंच कर पता किया गया तो आसपास के लोगो ने बताया की चैन एक ऑटो चालक को प्राप्त हुआ।
पुलिस ने आस पास के लोगो से ऑटो का नम्बर पता किया। ऑटो नम्बर को सर्च कर ई चालान एप्प के माध्यम से वाहन मालिक से सम्पर्क ऑटो चालक को चौकी पर बुलाया गया। चालक मोहम्मद इस्लाम पुत्र मोहम्मद आलम साo सिकरा पठान थाना मुंडेरवा बस्ती, गांधीनगर चौकी पर आया और महिला अस्पताल के पास पाई हुई सोने का चैन दिखाया। जिसे चौकी पर मौजूद सुरजीत सिंह पुत्र राम रखा सिंह साo रेलवे रोड निकट पंकज टाकीज पुरानी बस्ती को दिखाया गया।उन्होंने तस्दीक किया यही मेरा चैन है जो सुरजीत सिंह पुत्र रामरक्षा के सुपुर्द करवाया गया। आवेदक द्वारा पुलिस व ऑटो चालक की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।