
•आज मनेगा योगी आदित्यनाथ जी का अवतरण दिवस।
सुल्तानपुर। विश्व हिंदू महासंघ सुल्तानपुर की एक बैठक पयागीपुर स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई जिसमें विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति जी के निर्देशानुसार 5 जून से 11 जून तक योगी आदित्यनाथ के अवतरण दिवस पर साप्ताहिक कार्यक्रमों की रूपरेखा सदस्यों से विचार विमर्श के बाद बनाई गई।
तय किया गया की 5 जून को सीताकुंड धाम पर साधु संतों का सम्मान, 6 जून को गौ सेवा,7 जून से वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत होगी जिसके अंतर्गत 54 पौधों का रोपण किया जाएगा,8 जून को स्वच्छता कार्यक्रम सीता कुंड धाम पर, 10 जून को दीन दुखियों की सेवा एवं 11 जून को श्री सीताकुंड धाम स्थित श्री शनि देव नवग्रह मंदिर में सुंदरकांड का पाठ एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित होगा।
जिलाध्यक्ष डॉक्टर कुंवर दिनकर प्रताप सिंह ने सदस्यों से सभी कार्यक्रमों में उपस्थित रहने व भव्य तरीके से मनाने का आवाहन किया, मीडिया प्रभारी रमेश महेश्वरी ने सभी उपस्थित सदस्यों को धन्यवाद प्रेषित किया।
बैठक में जिलाध्यक्ष डॉ.कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी, दिनेश कुमार दूबे, अंशू श्रीवास्तव, हरीराम, अमित पाठक, नन्दलाल विश्वकर्मा, गौरव, राकेश सिंह “दद्दू”, आलोक तिवारी, विकास शर्मा, विपिन सोनी, आशुतोष जायसवाल सन्तोष तिवारी आदि उपस्थित रहे।