
सागरद्वीप। कहते है कि हर तीर्थ बार बार गंगा सागर एक बार । लेकिन यह कहावत अब बीते समय की बात हो गई है। मोक्ष नगरी सागरद्वीप यानी गंगा सागर में अब हर रोज लोग मोक्ष की डूबकी लगाते हैं। ऐसे में अगर कोई पर्व-त्यौहार हो तो यहां आस्था की भीड़ उमड़ती है। यहां श्रावण माह को लेकर पुण्य स्नान चल रहा है। ऐसे में श्रावण मास के पावन अवसर पर पुण्य स्नान के लिए गंगासागर पहुंचे उत्तर प्रदेश के एक तीर्थयात्री की समुद्र में डूबने से लापता होने की खबर है।
बताया जा रहा है कि प्रशासन की सख्त हिदायतों के बावजूद युवक संदीप गौड़ (30) समुद्र में नहाने चला गया, जहां उफनती लहरों ने उसे लील लिया। घटना के बाद से युवक की तलाश के लिए पुलिस व एनडीआरएफ द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के करीब 25–30 तीर्थयात्रियों का दल गंगासागर स्थित श्रीहरि अवतार कपिल मुनि मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए आया था। पूजा से पहले, दल में शामिल संदीप गौड़ नामक युवक ने प्रशासन की नजर बचाकर समुद्र में स्नान के लिए प्रवेश किया। तभी बंगाल की खाड़ी में बने गहरे दबाव के चलते उफनती लहरों ने उसे बहा दिया।
गौरतलब है कि बंगाल की खाड़ी में दबाव बनने के कारण समुद्र इन दिनों अत्यधिक उथल-पुथल में है। मत्स्य विभाग द्वारा मछुआरों को गहरे समुद्र से तट पर लौटने का आदेश पहले ही जारी किया जा चुका है। वहीं, दक्षिण 24 परगना जिले के प्रशासन ने पर्यटकों के समुद्र में नहाने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा रखा है। घटना की सूचना मिलते ही गंगासागर तट थाने की पुलिस, प्रखंड प्रशासन और आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीमें मौके पर पहुंचीं। युवक की तलाश के लिए स्पीड बोट और गोताखोरों की मदद ली गई, लेकिन लहरों की तीव्रता के कारण तलाशी अभियान को शाम होते-होते रोकना पड़ा।
पुलिस ने सुबह से पुन: तलाशी अभियान शुरू किया, हालांकि खबर लिखे जाने तक युवक का कोई सुराग नहीं लग सका है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षा निर्देशों का सख्ती से पालन करें और समुद्र में प्रवेश से बचें। स्थानीय प्रशासन के अनुसार, दबाव के प्रभाव के चलते अगले कुछ दिन समुद्र में लहरें और अधिक उग्र हो सकती हैं, ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है। बहरहाल जो भी हो लेकिन उक्त घटना के बाद तीर्थ यात्रिय़ों के जत्थे में शोक की लहर है। तीर्थ यात्रिय़ों का कहना है कि वह लोग संदीप गौड़ को लेकर अपने लोगों को क्या मुंह दिखाएंगे।