
•सहारा बीमा कंपनी में लाखों का किया था निवेश नहीं मिल सका पैसा।
आजमगढ़। गहजी कलवरिया गांव में आर्थिक तंगी स्वयं व पत्नी के बीमारी के चलते अवसादग्रस्त किसान ने अपने घर के भूतल में शुक्रवार की रात पंख में प्रेस में लगने वाली केवल का फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक की बेटी शनिवार सुबह जब घर का सटर खोलने गयी तो पिता को पंखे से लटकता देख शोर मचाया जिससे आस पास के लोग मौके पर पहुंच गए मृतक के बड़े भाई रमेश चौबे ने 112 पुलिस को घटना की जानकारी दी।
मौके पर पहुंची 112 पुलिस पहुंच कर सूचना अहरौला थानाध्यक्ष को दी थोड़ी देर में थाने के उपनिरीक्षक रंजन शाह, रामबचन राय हमराहियों के साथ पहुंच कर परिजनों से घटना की जानकारी ली गहजी कलवरिया गांव निवासी मृतक संतोष चौबे(47) पुत्र उदयभान चौबे तीन भाईयों में तीसरे नंबर पर थे मृतक एक पुत्र एक पुत्री के पिता थे।
मृतक के बड़े भाई रमेश चौबे ने बताया कि मृतक संतोष चौबे सालों से अवसाद ग्रस्त चल रहें थे दवा भी चल रही थी साथ में इनकी पत्नी रीता देवी बीते एक साल से गंभीर रूप से बीमार चल रहीं है शरीर का एक साईड में लकवाग्रस्त हो गया है। ईलाज में काफी पैसा खर्च हो गया था। मृतक संतोष चौबे ने सहारा बीमा कंपनी में लाखों रुपए का निवेश किया था लेकिन पैसा नहीं मिलने से काफी आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे।
अक्सर सहारा बीमा कंपनी के पैसे के न मिलने से काफी तनाव में चल रहे थे संभवतः यही कारण रहा कि ऐसा क़दम उठाया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
थानाध्यक्ष अहरौला अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के बड़े भाई ने तहरीर दी है आत्महत्या का मुख्य कारण आर्थिक तंगी व सहारा बीमा न मिलना मुख्य कारण बताया गया है शव पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है।