
गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस की नाक के नीचे अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। घटना मुरादनगर थाने के बाहर बुधवार आधी रात को हुई है। मृतक की पहचान मिल्क रावली निवासी युवक रवि शर्मा (38) के रूप में हुई है।
घटना के समय रवि थाने में एफआईआर दर्ज कराने पहुंचे थे, तभी आरोपियों ने उसे थाने के बाहर गोलियां मार दी। आरोपियों को पकड़ने की कोशिश जारी है।
रवि की बुधवार रात आरोपी अजय और मोंटी से कार निकालने को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद आरोपियों ने रवि के घर पहुंचकर मारपीट की और गेट पर गोलीबारी की।
रवि ने तुरंत 112 को सूचना दी। इसके बाद पुलिस की सलाह पर वे अपने भाई के साथ रात को मुरादनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे।
तभी अजय और मोंटी भी वहां पहुंच गए और रवि पर ताबड़तोड़ 4 राउंड गोलीबारी की। रवि वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़े।
गोलीबारी कर अजय और मोंटी मौके से फरार हो गए। रवि को मोदीनगर के निवाक अस्पताल ले जाया गया, जहां उनको मृत घोषित किया गया।
इससे नाराज परिजनों में रवि के शव को मुरादनगर थाने के बाहर रखकर प्रदर्शन किया और आरोपियों के एनकाउंटर की मांग की। उन्होंने आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की भी मांग की है। बताया जा रहा है कि आरोपी अजय पॉक्सो मामले में 15 दिन पहले जेल से बाहर आया है।
००