
बस्ती। अवैध खनन की तेज रफ्तार, डंपर का विरोध करना पड़ा भारी, एक की हुई मौत।
खनन माफियाओं की पिटाई से एक की मौत फिर भी आंख बंद किए जिम्मेदार
खनन अधिकारी पुलिस और माफियाओं की तिकड़ी धड़ल्ले से करा रही खनन.
प्रशासन खनन माफियाओं के आगे नतमस्तक धड़ल्ले जारी मिट्टी बालू खनन.
गांव के बीच से जा रही अवैध मिट्टी लदे डंपर को धीरे धीरे ले जाने की कही बात
इससे उग्र मनबढ़ खनन माफियाओं के कारिंदो ने कई लोगों को दौड़ा कर पिटा
बीच बचाव करने गए राम उजागिर को भी दबंगों ने जमकर पीटा हो गई मौत
मारपीट की घटना के बाद ले गए अस्पताल चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
मृतक राम उजागिर सहाउद्दपुर डमरूवा थाना वाल्टरगंज का निवासी
मौत के बाद भी नहीं जाग रहे जिम्मेदार माफिया उड़ा रहे नियमों की धज्जियां
बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के गनेशपुर चौकी क्षेत्र का मामला।
खबर साभार:
धर्मेंद्र पाण्डेय